जिले में आज मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस



लखनऊ - समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति व्यापक  जागरूकता लाने और परिवार नियोजन के साधनों की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए  जनपद में हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है |  इसी क्रम में मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा |

परिवार कल्याण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिलाषा मिश्रा ने बताया – इस दिवस के माध्यम से हम लक्षित समूहों को जहां परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों की जानकारी बास्केट ऑफ च्वाइस  के माध्यम से देते हैं वहीं उन्हें साधन निःशुल्क उपलब्ध भी करवाते हैं | परिवार कल्याण कार्यक्रमों का उद्देश्य समुदाय को परिवार नियोजित करने के प्रति जागरूक करना है और जो भी साधन अपनाएं वह उनकी खुद की च्वाइस  के हों  न कि किसी और के दबाव से वह साधन का चुनाव करें |

नोडल अधिकारी ने बताया – खुशहाल परिवार दिवस के तहत हमारा लक्षित समूह है – चिन्हित उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलायें, जिनका  प्रसव एक   जनवरी 2020 या उसके बाद हुआ हो | नव विवाहित दंपति  जिनका विवाह एक  जनवरी 2021 या उसके बाद हुआ हो और योग्य दंपति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं |

डा.अभिलाषा मिश्रा का कहना है कि ग्रामीण एवं शहरी समुदाय में आशा कार्यकर्ता इन  तीनों लक्ष्य समूह में आने वाले उन दंपति  की पहचान करेंगी जो परिवार नियोजन के कोई साधन नहीं अपना रहे हैं, उनकी लाइन लिस्टिंग करेंगी |