लखनऊ - आज नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस वेबीनार के माध्यम से मनाया गया l जिसमें छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए l
डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है ताकि हम सभी बाघ संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ा सकें। इस दिन का उद्देश्य एक विश्वव्यापी प्रणाली का निर्माण करना है जो बाघों और उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिए समर्पित है । इसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 45 रही।