- योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
लखनऊ - महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए जनपद की 21 मलिन बस्तियों में यूनिसेफ़ के सहयोग से “उड़ान” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | इसके तहत स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं के बारे में बताने के साथ लाभान्वित भी करते हैं | इसी क्रम में जिले में मंगलवार को चिनहट बाजार के रामलीला मैदान में शिविर का आयोजन किया गया |
शिविर का उद्घाटन करते हुए पार्षद स्नेहलता राय ने कहा – शासन द्वारा उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत एक अच्छी पहल है | इसका उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ना और गर्भवती व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना है |इसके साथ ही एक छत के नीचे विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी देना है | महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए | जब वह स्वस्थ होंगी तभी वह अपने बच्चे और परिवार की देखभाल भलीभाँति कर पायेंगी | सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए अनेक सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं | महिलाओं को इनकी जानकारी होनी चाहिए | इन शिविरों के माध्यम से यह बताया जाता है कि इन योजनाओं का लाभ किस तरह से लिया जा सकता है |
पार्षद ने कहा – हमें यह भी ध्यान रखना है कि कोरोना अभी गया नहीं है | इसलिए 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग कोविड का टीका अवश्य लगवाएं साथ ही कोविड से बचाव के प्रोटोकाल का पालन भी करते रहें |
आईसीडीएस की सुपरवाइजर शशि सिंह ने बताया - इस मौके पर शून्य से पाँच वर्ष के 50 बच्चों की लंबाई नापी गई और वजन लिया गया | तीन गर्भवती की गोदभराई और छह माह की आयु पूरी कर चुके एक बच्चे का अन्नप्राशन किया गया | इसके साथ ही अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित भी किया गया |
इस अवसर पर 106 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया, नौ लोगों को विधवा पेंशन और बाल सेवा योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई | ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए 20 लोगों के नाम और संपर्क नंबर दिए गए | शशि सिंह ने बताया- इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, पोषण परिवार कल्याण, आईसीडीएस की टीम, नगर निगम, डूडा, सूडा और यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे | इसके साथ ही विज्ञान फाउंडेशन की वीरांगना दल की सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया |