आशा कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्ट फोन, काम में होगी सहूलियत



हरदोई - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन प्रदान किए जाने की शुरुआत की | इसी क्रम में शुक्रवार को ही जनपद के नया गांव स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में आशा कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती द्वारा मोबाइल फोन प्रदान किए गए ।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा - यह डिजिटल युग है । स्मार्ट फोन पास होने से आशा कार्यकर्ताओं का काम आसान हो जाएगा । स्वास्थ्य कार्यक्रमों  की जानकारी हो या  लाभार्थियों की सभी जानकारी उनकी मुट्ठी में होगी । इससे आशा कार्यकर्ता नई तकनीक से जुड़ेंगी । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओम प्रकाश तिवारी ने कहा - आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी है। स्मार्ट फोन आशा कार्यकर्ता की  रिपोर्टिंग और आंकड़े दर्ज करने में बहुत ही मदद करेगा। जिले की कुल 1146 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे । आज कार्यक्रम में 51 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया है । जिले की 50 आशा कार्यकर्ता लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्यमंत्री के मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम में शामिल होने गई हैं ।
इस मौके पर  100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी प्रेम चंद यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक शिव कुमार सिंह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक सच्चिदानंद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं । मोबाइल फोन पाकर आशा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली  |