नई दिल्ली (एजेंसी) - इजरायल (Israel) में 'फ्लोरोना' बीमारी के पहले केस का पता चला है। ये केस कोविड-19 (Covid-19) और इंफ्लूएंजा वायरस के दोहरे संक्रमण की वजह से सामने आया है। अरब न्यूज ने ट्वीट कर फ्लोरोना केस की जानकारी दी है और बताया है कि देश का यह पहला मामला है। हालांकि इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय अभी भी इस मामले के बारे में ज्यादा स्टडी कर रहा है।
इजरायल दुनिया का पहला देश है जहां कोरोना से बचाव के लिए दो बूस्टर डोज लगाई जा रही हैं। सरकार ने यहां लोगों को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देना भी शुरू कर दी है।
क्या है फ्लोरोना : फ्लोरोना कोविड-19 वायरस और इंफ्लूएंजा वायरस के संक्रमण के कारण होने वाले दोहरे संक्रमण को दिया गया शब्द है। दोनों वायरस मानव शरीर के लिए खतरनाक हैं। वहीं, कोविड और इंफ्लूएंजा के दोहरे संक्रमण का जोखिम स्वाभाविक रूप से डर पैदा कर रहा है।