मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मेरठ के क्रांति पथ का शिलान्यास



मेरठ - प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 642 करोड़ रुपए की 488 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857: मेरठ क्रांति पथ का भी शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का मेरठ में सजीव प्रसारण भी किया गया।

363.08 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857: मेरठ क्रांतिपथ का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान पर्यटन विभाग के कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। एनआईसी मेरठ में पर्यटन विभाग, कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। गौरतलब है कि मेरठ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857: मेरठ क्रांतिपथ लगभग 4.1 किलोमीटर लंबा है। जिससे 1857 की क्रांति से जुड़े 21 स्थलों को आपस में जोड़ा जा रहा है।

पैदल यह मार्ग करीब 01 घंटे का है तथा बस या चार पहिया वाहन से 10 से 20 मिनट का समय लगेगा। इन 21 स्थलों में 195 दिल्ली रोड, शहीद स्मारक, सदर बाजार, सदर थाना, पुलिस स्ट्रीट, वेस्ट एंड रोड, आफिसर्स मैस, काली पल्टन मंदिर, 20वीं नेटिव रेजिमेन्ट, एमएच रोड बंगला, सेन्ट्रल रेस्ट पाइम, 11वीं नेटिव रेजिमेन्ट, परेड ग्राउण्ड रेजिमेन्ट, थर्ड नेटिव लाईट रेजिमेन्ट, चार्ल्स डॉसन का घर, चार्लाेट चैम्बर, बंगल नंबर 241, कैप्टन एससी क्रेज का घर, बर्न डाउन बंगला, क्रामिकल स्मिथ का घर व मिलट्री अस्पताल है। यह यात्रा शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर वापस आकर शहीद स्मारक पर ही समाप्त होती हैै। इस अवसर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी, सीएंडडीएस की सुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।