पद्मश्री से सम्मानित मशहूर कार्टूनिस्ट नारायण देवनाथ का निधन



कोलकाता - मशहूर कार्टूनिस्ट और बंगाली कॉमिक किरदार ‘बंतुल द ग्रेट’ , ‘हांडा-भोंडा’ और ‘नोंटे फोंटे’ के रचयिता नारायण देवनाथ का मंगलवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

97 वर्षीय नारायण देबनाथ को गत 24 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी समय से वे जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर थे। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि पद्मश्री से सम्मानित देबनाथ ने पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 15 मिनट पर आखिरी सांस ली।

उल्लेखनीय है कि उम्र जनित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने की वजह से वह लगातार चिकित्सकों की देखरेख में थे। हावड़ा के शिवपुर स्थित उनके आवास पर जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनसे मुलाकात की थी और उनके इलाज के लिए वित्तीय मदद की घोषणा की थी। उनके निधन से बांग्ला साहित्य और कला जगत में शोक की लहर है।