बैंक ऑफ बड़ौदा को तीसरी तिमाही में 2,197 करोड़ रुपये का मुनाफा



नई दिल्ली (एजेंसी) - सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बीओबी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 2,197 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 1,061 करोड़ रुपये था।

बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 2,197 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 1,061 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, बैंक की आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 20,482.26 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 20,407.45 करोड़ रुपये थी।

बीओबी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान ब्याज से आय बढ़कर 17,963 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,496.71 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 8.48 फीसदी पर थी।