व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंची 85 वर्षीय हादिया बेगम



कानपुर - लोकतंत्र के महापर्व पर रविवार को सुबह सात बजे से कानपुर में मतदान शुरु हुआ। धूप निकलते ही मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी और आर्य नगर में अपनी पोती के साथ 85 वर्षीय हादिया बेगम भी मतदान करने पहुंच गई।

विधान सभा चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। खासकर युवा जो पहली बार मतदान कर रहे हैं वह बूथों पर सेल्फी खींच रहे हैं। वहीं बुजुर्ग भी लोकतंत्र की इस आहुति में पीछे नहीं रहने वाले हैंं। आर्य नगर विधान सभा के मेमोरियल स्कूल के बूथ पर 85 वर्षीय हादिया बेगम भी मतदान करने के लिए पहुंच गई। हादिया बेगम जो खुद से चल नहीं पा रही थी लेकिन मतदान के लेकर उनमें भी उत्साह था।

व्हील चेयर में अपनी पोती के साथ मतदान करने पहुंची हादिया बेगम ने कहा कि यह हमारा अधिकार है और जीते जी इसको कैसे छोड़ सकते हैं। हादिया ने कहा कि मतदान सभी मतदाताओं को करना चाहिये, ताकि लोकतंत्र मजबूत बना रहे।