शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 799 अंक लुढ़का



नई दिल्ली - रूस-यूक्रेन के बीच जारी तनाव की खबरों से मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक तक लुढ़क गया। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 799.69 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 56,883.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 213.55 अंक यानी 1.24 फीसदी नीचे आकर 16,993.10 पर ट्रेंड कर रहा है।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के अधिकांश शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में डा. रेड्डी का शेयर 3 फीसदी, जबकि लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व के शेयर 2-2 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। इसी तरह एनएसई का निफ्टी के 4 प्रमुख शेयरों में गिरावट है, जबकि फाइनेंशियल और बैंकिंग एक से डेढ़ फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 149.38 अंक यानी 0.26 फीसदी लुढ़कर 57,683.59 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 69.65 अंक यानी 0.4 फीसदी टूटकर 17,206.65 के स्तर पर बंद हुआ था।