लखनऊ होकर 10 और 11 मार्च से चलेंगी सात होली स्पेशल ट्रेनें



लखनऊ - रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर अप-डाउन में सात होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 10 और 11 मार्च से करने जा रहा है। इन ट्रेनों में 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़, 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली, 04412/04411 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार और 04052 आनंद विहार टर्मिनस-वाराणसी होली स्पेशल शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, नियमित ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़, 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली, 04412/04411 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार, 04052 आनंद विहार टर्मिनस-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 10 और 11 मार्च को लखनऊ होकर किया जाएगा। नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (04068) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10 से 21 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार शाम 07:25 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली होते हुए अगले दिन लखनऊ पौने चार बजे पहुंचकर गोंडा, गोरखपुर के रास्ते दरभंगा शाम 04:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04067) दरभंगा रेलवे स्टेशन से 11 से 22 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को शाम 06 बजे चलकर रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा होकर अगले दिन सुबह लखनऊ 08:05 बजे पहुंचकर बरेली, मुरादाबाद के रास्ते नई दिल्ली शाम को पौने पांच बजे पहुंचेगी।

आनन्द विहार-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन (04412) आनंद विहार टर्मिनस से 10 से 21 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 11:10 बजे चलकर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई होकर लखनऊ शाम पौने सात बजे पहुंचकर गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए अगले दिन सुबह 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04411) सहरसा रेलवे स्टेशन से 11 से 22 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन सहरसा स्टेशन से दोपहर 02:30 बजे चलकर सिमरी,बख्तियारपुर, बेगूसराय, बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर होते हुए लखनऊ सुबह 06:10 बजे पहुंचकर हरदोई, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ होकर आनन्द विहार टर्मिनस पर दोपहर 01:55 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह से 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से 10 और 17 मार्च को चलाई जाएगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर पहुचेगी। वापसी में 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 11 और 18 मार्च को चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रात 10:10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 02:10 बजे चंडीगढ़ पहुुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर होगा।

आनंद विहार टर्मिनस-वाराणसी आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन (04052) का संचालन रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर 11 से 20 मार्च तक करेगा। यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 04:10 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनस आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन 12 से 21 मार्च तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी रेलवे स्टेशन से शाम 06:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01:20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद,चंदौसी, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।