उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मामूली मजबूती



नई दिल्ली - सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति नजर आ रही है। हालांकि इस उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार लगातार हरे निशान में ही बना हुआ है। दिन के पहले घंटे के कारोबार से मिले संकेत के आधार पर बाजार में आज तेजी बने रहने की बात कही जा रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 64.10 अंक की मामूली मजबूती के साथ 55,614.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार ने पहले लंबी छलांग लगाई और 55,838.21 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन कुछ ही मिनटों में तेज बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक 30 मिनट के कारोबार में ही गिरकर 55,556.47 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बिकवाली का दबाव बनने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मोर्चा संभाला और लिवाली शुरू कर दी। इस लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स को मजबूती मिली और सुबह 10 बजे तक इसने 55803.69 अंक का स्तर हासिल कर लिया। बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन ज्यादा जोर लिवाली का ही रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 268.03 अंक की मजबूती के साथ 55,818.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 3.25 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 16,633.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी पहले बिकवाली का शिकार हुआ, लेकिन बाद में खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी तेजी का रास्ता पकड़ लिया। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 50.50 अंक की मजबूती के साथ 16,680.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 99.42 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,649.72 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 4.90 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,625.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 85.91 अंक की छलांग लगाकर 55,550.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 35.55 अंक की तेजी दिखाते हुए 16,630.55 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।