पेटीएम का शेयर दो दिन में 25 फीसदी तक टूटा, मार्केट कैप 40 हजार करोड़ के नीचे



नई दिल्ली (एजेंसी)- डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम के शेयरों में पिछले दो दिनों से गिरावट जारी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की कार्रवाई के बाद कंपनी के शेयरों में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन पेटीएम के शेयर 13 फीसदी तक टूटा, जबकि मंगलवार को इसमें 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 83.05 रुपये यानी 12.31 फीसदी टूटकर 591.75 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। कारोबार के दौरान पेटीएम का शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर 591.75 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर बीएसई पर 675.35 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी ने आईपीओ में इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा था, जो अब तक नहीं पहुंए पाया है।

उल्लेखनीय है कि पेटीएम के शेयर का ऑल टाइम हाई 1,961 रुपये है, जो लिस्टिंग वाले दिन ही गया था। पेटीएम का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 72 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी घटकर 40 हजार करोड़ रुपये के नीचे आ गया है।