16 मार्च से बिना आरक्षण करें लखनऊ मेल और संपर्क क्रांति समेत कई रेलगाड़ियों में यात्रा



मुरादाबाद - मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली लखनऊ मेल, संपर्क क्रांति समेत कई रेलगाड़ियां 16 मार्च से जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन के यात्रा शुरू हो जाएंगी। रेलवे के अनुसार मुख्यालय स्तर से कोरोना काल के दौरान जनरल कोच में आरक्षण का नियम लागू किया था, पर कोरोना केस कम होने व संक्रमण घटने के बाद रेलवे बोर्ड ने जनरल कोच में रिजर्वेशन के नियम को समाप्त कर दिया। हालांकि आरक्षण के कारण रेलवे ने अंतिम आरक्षण की तिथि के चलते ट्रेनों में कोविड से पहले की स्थिति बहाल कर रहा है। सोमवार को उत्तर पश्चिम के बाद अब एनईआर की मुरादाबाद मंडल की ट्रेनों में जनरल कोच में आरक्षण को समाप्त कर दिया।

वहीं लखनऊ मेल, बाघ एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में भी बिना आरक्षण यात्री सफर कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेनों के जनरल कोचों में यात्रियों को सुविधा देने की तैयारी कर ली है। लखनऊ से नई दिल्ली, काठगोदाम, लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों में बिना आरक्षण यात्री सफर कर सकेंगे।