महंगाई का झटका: रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा



नई दिल्ली - आम आदमी को डबल झटका देने वाली खबर है। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमत बढ़कर 949.50 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 899.50 रुपये था।

देश के अन्य महानगरों मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये से बढ़कर 949.50 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में एलपीजी की कीमत 926 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 976 रुपये हो गई है। वहीं, लखनऊ में घरेलू गैस का सिलेंडर अब 987.5 रुपये में मिलेगा, जबकि पटना में यह 998 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1039.5 रुपये पर पहुंच गया है।

इसके अलावा तेल कंपनियों ने 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब 5 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 349 रुपये, जबकि 10 किलो ग्राम वाला 669 रुपये में मिलेगा। इतना ही नहीं 19 किलो ग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भी अब 2,003.50 रुपये में मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने करीब 5 महीने से एलपीजी के दाम में इजाफा नहीं किया था। इससे पहले 6 अक्टूबर, 2021 को आखिरी बार एलपीजी की कीमत में बदलाव हुआ था। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव बाद एक बार फिर एलपीजी की कीमत में इजाफा किया गया है।