दिन-भर के उतार चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार



नई दिल्ली -  सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज अपने ऊपरी स्तर से करीब 850 अंक तक लुढ़क गया। निफ्टी ने भी आज के ऊपरी स्तर से 240 अंक से अधिक का गोता लगाया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 209.34 अंक की मजबूती के साथ 58,198.64 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 427.26 अंक की छलांग लगाकर 58,416.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली के कारण सेंसेक्स लगातार नीचे लगता गया।

बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। बिकवाली का ये दबाव सुबह करीब 10:30 बजे तक बना रहा। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में भी सुधार हुआ। लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव तेज हो गया जिसके कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 57,669.59 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर बाजार को संभालने की कोशिश एक बार फिर हुई। खरीदारी के समर्थन से थोड़ी देर के लिए सेंसेक्स में ऊपर की गति भी दिखाई दी, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स थोड़ी ही देर में आज के ऊपरी स्तर 58,416.56 अंक से 847.97 अंक का गोता लगाकर 420.71 अंक की कमजोरी के साथ 57,568.59 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इस सूचकांक ने 304.48 अंक की कमजोरी के साथ 57,684.82 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 89.55 अंक की मजबूती के साथ 17,405.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी 126.90 अंक की मजबूती आई और ये सूचकांक उछलकर 17,442.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण निफ्टी भी लगातार गोता लगाने लगा।

बीच में कुछ खरीदारों ने लिवाली करके इस सूचकांक को सहारा देने की कोशिश भी की, जिससे निफ्टी में मामूली उछाल आता नजर आया। विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि थोड़ी देर में ही निफ्टी फिर लुढ़कने लगा। निफ्टी की गिरावट का सिलसिला 10:30 बजे के थोड़ी देर पहले तक चला, लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार के सुधरने की उम्मीद बन गई।

दोपहर 12 बजे तक निफ्टी खरीदारी और बिकवाली के बीच संतुलन बनाकर चलता रहा। लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से हुई जोरदार बिकवाली ने निफ्टी को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि बीच-बीच में घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी कर के बाजार को संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से शेयर बाजार उबर नहीं सका।

बिकवाली के दबाव की वजह से 2 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी 115.90 अंक की गिरावट के साथ 17,199.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई खरीदारी से निफ्टी को कुछ सहारा मिला, जिसकी वजह से ये सूचकांक 69.85 अंक की कमजोरी के साथ 17,245.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 17 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 29 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.53 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 2.41 प्रतिशत, डिवीज लैब 2.36 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.23 प्रतिशत और यूपीएल 1.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचडीएफसी 2.35 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 2.11 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.99 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.78 प्रतिशत और सिप्ला 1.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।