लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों की एसी बोगियों में यात्रियों को मिलेगा बेडरोल



लखनऊ -  रेलवे प्रशासन लखनऊ मेल सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की एसी बोगियों में 28 मार्च से अलग-अलग तारीखों में यात्रियों को बेडरोल की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। फिलहाल कोरोना की वजह से करीब दो साल से यात्रियों को बेडरोल की सुविधा नहीं मिल रही है।

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बेडरोल की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से बहाल कर रहा है। उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रशासन अप-डाउन में चलने वाली 12229/12230 लखनऊ मेल की एसी बोगियों में 28 मार्च से, 20413/20414 वाराणसी-इन्दौर-वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस की एसी बोगियों में 29 मार्च से यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराएगा।

इसी तरह से 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12429/12430 लखनऊ-नई एसी एक्सप्रेस और 12237/12238 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस की एसी बोगियों में यात्रियों को 06 अप्रैल से बेडरोल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन 14265/14266 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस की एसी बोगियों में 10 अप्रैल से बेडरोल की आपूर्ति यात्रियों को की जाएगी।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा का कहना है कि दो वर्ष से कोविड-19 के संक्रमण के कारण ट्रेनों की एसी बोगियों में बेडरोल की आपूर्ति का कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार फिर से शुरू किया जा रहा है। दरअसल, रेलवे ने मार्च 2020 में कोरोना के कारण बेडरोल की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी। यात्री दोबारा इस सेवा को बहाल करने की मांग कर रहे थे। इस पर रेलवे बोर्ड ने गत 09 मार्च को आदेश देकर तत्काल प्रभाव से बेडरोल आपूर्ति पर लगी रोक हटा थी।