नई दिल्ली (डेस्क) - नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला वापस ले लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। पीपीएफ और एनएससी जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को सरकार ने ऊंचे इंफ्लेशन के चलते स्थिर रखने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद अगले वित्त वर्ष की तिमाही में भी पीपीएफ पर 7.1 फीसदी और एनएससी पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज क्रेडिट होगा।
विभिन्न योजनाओं के लिए ब्याज की दरें :
पीपीएफ- 7.1 फीसदी
एनएससी- 6.8 फीसदी
1 साल का टर्म डिपॉजिट स्कीम- 5.5 फीसदी
सुकन्या समृद्धि योजना- 7.6 फीसदी
सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम- 7.4 फीसदी
सेविंग डिपॉजिट्स- 4 फीसदी
1-5 साल का टर्म डिपॉजिट्स- 5.5-6.7 फीसदी
पांच साल का रिकरिंग डिपॉजिट्स- 5.8 फीसदी
डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे खुशीसमय . कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।