- देनी होगी लगभग आठ गुना ज्यादा फीस
लखनऊ(डेस्क) - सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय के आदेश से एक अप्रैल से पुरानी गाड़ियों के पुन: पंजीकरण और 15 साल पुराने वाहनों का फिटनेस कराना महंगा हो जाएगा।
अब 15 साल पुराने दो पहिया वाहनों का फिर से पंजीकरण कराने के लिए शुल्क 300 रुपये के बजाय 1400 रुपये देने पड़ेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को एक अप्रैल से पंजीकरण के नए शुल्क लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी सूची के अनुसार, पुराने वाहनों का नवीनीकरण संशोधित शुल्क दो पहिया का 1000 रुपये, तीन पहिया का 2500 रुपये, चार पहिया का 5000 रुपये तक है। इसके अलावा 15 साल पुराने वाहनों में तीन पहिया वाहनों का फिटनेस शुल्क 3000 रुपये, हल्के मोटर यान का 7000 रुपये, मध्यम माल यात्री वाहनों का 10,000 रुपये, भारी माल यात्री वाहनों का 12,000 रुपये एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। बता दें फिटनेस प्रमाणपत्र की अवधि समाप्त होने के बाद देरी के प्रत्येक दिन के लिए 50 रुपये की अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा।