एलपीजी सिलेंडर आज से 250 रुपये महंगा



नई दिल्‍ली(एजेंसी) - सरकारी तेल कंपनियों ने उपभोक्‍ताओं को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर के दाम एक झटके में 250 रुपये बढ़ा दिए हैं।

बता दें कि तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की है, जबकि रसोई गैस सिलेंडर का इस्‍तेमाल करने वाले करोड़ों उपभोक्‍ताओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा। इसके पहले अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था।  

नए वित्‍तवर्ष (2022-23) के पहले दिन 1 अप्रैल को आम आदमी को दोहरी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने आज न तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा किया और न ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं ।