नवरात्रि के पहले दिन बदली गई श्री राम मंदिर के गर्भगृह की ध्वजा



अयोध्या - नव संवत्सर चैत्र नवरात्रि के प्रारम्भ होने पर शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह पर विधि-विधान से पूजा पाठ के बाद नवीन श्रीराम ध्वजा फहराई गयी। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है।

अब केसरिया रंग के ध्वज के स्थान पर 'राम ध्वज' फहरा दिया गया है, जिस पर श्रीराम और उनकी जन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर प्रिंट है।  इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदायी निर्माण एजेंसी के इंजीनियर भी मौजूद थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल प्रारंभ करने वाले योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पहली बार अयोध्या के दौरे पर पहुंचे थे। 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के हफ्ते भर के अंदर ही अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम लला मंदिर के साथ ही हनुमान गढ़ी में भी दर्शन-पूजन किया था।