टाटा के यात्री वाहनों की बिक्री में 43 फीसद का आया उछाल



नयी दिल्ली  - वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने इस वर्ष मार्च में घरेलू बाजार में 42293 यात्री वाहनों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष मार्च में बेचे गये 29654 वाहनों की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मार्च 22 में उसने परंपरागत इंजन वाले 38936 वाहनों की बिक्री की है जो इस श्रेणी में पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गये 28949 वाहनों की तुलना में 34 फीसदी अधिक है। कंपनी के इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री में अब जबरदस्त तेजी आने लगी है। मार्च 22 में कंपनी ने 3357 ईवी की बिक्री की है जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गे 705 वाहनों की तुलना में 376प्रतिशत अधिक है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 19106 ईवी की बिक्री की है जो वित्त वर्ष 2020-21 में बेचे गये 4216 वाहनों की तुलना में 353 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने मार्च 22 में उसे व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की तेजी रही है। मार्च में कंपनी ने 47050 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री की है जबकि पिछले वर्ष मार्च में यह संख्या 40462 रही थी।