नई दिल्ली (एजेंसी) - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को मतदान नहीं हो सका। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए इसे पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 5 के तहत रद्द कर दिया।
डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साजिश से प्रेरित और संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए असंवैधानिक बताकर खारिज कर दिया। इसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करते हुए चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा है ।