HDFC और HDFC Bank के मर्जर का हुआ ऐलान, स्टॉक में आई तेज़ी



नई दिल्ली (एजेंसी) - HDFC और HDFC बैंक का मर्जर होने का ऐलान हो गया है। यह दो फेज में होगा। HDFC लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने सोमवार को इसका एलान किया। उन्‍होंने बताया कि रिजर्व बैंक, सेबी, शेयर बाजार और अन्‍य रेग्‍युलेटर्स की मंजूरी के बाद यह यह मर्जर प्रभावी होगा।

बता दें इस मेगा मर्जर से बैंक के बैलेंस शीट में सुधार होगा. कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर भी बेहतर होगा। ग्राहकों को फायदा मिलेगा और बैंक की शाखाएं HDFC के प्रोडक्ट्स भी बेच सकेंगे। एचडीएफसी बैंक की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ट्रांसफॉर्मेशनल मर्जर के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी 41 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बीच शेयर एक्सचेंज रेश्यो 42:25 का होगा यानी एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर होंगे।