नई दिल्ली - आज शेयर बाजार ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। एचडीएफसी की खबर आने के बाद स्टॉक मार्केट झूम उठा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को 1335.05 अंकों या 2.25प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,611.74 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आज 382.95 अंकों की बढ़त देखने को मिली। सोमवार को निफ्टी 18,053.40 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहे। निफ्टी में आज एचडीएफसी बैंक के शेयरों 9.83प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। वहीं, सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 9.97प्रतिशत की उछाल देखी गई। कोटक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी के शेयर भी आज हरे निशान के ऊपर बंद हुए। वहीं, टायटन के शेयरों में आज गिरावट देखने गई है।