- पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल गफूर ने कहा- आतंकवाद के चलते करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ
- नई व्यवस्था के तहत पाकिस्तान के मदरसों में हेट स्पीच की पढ़ाई नहीं होगी, दूसरे समुदायों को आदर देना सिखाया जाएगा
- गफूर ने आरोप लगाया- पश्तून संगठन को रॉ ने फंडिंग की, इस संगठन ने पाक के खिलाफ प्रदर्शन किए
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने माना कि उनके देश में आतंकवादी और जिहादी मौजूद हैं। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अभी काफी कुछ करना बाकी है। जियो टीवी के मुताबिक, गफूर ने कहा कि देश में 2.5 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। पाकिस्तान में 30 हजार मदरसे हैं, जहां करीब 25 लाख बच्चों के शिक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि अब इन मदरसों को शिक्षा विभाग नियंत्रित करेगा। मदरसों के पाठ्यक्रम में नए विषय जोड़े जाएंगे। हेट स्पीच को जगह नहीं मिलेगी और दूसरे समुदायों का आदर सिखाया जाएगा।