नई दिल्ली (डेस्क)- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। अकाउंट को हैक करते हुए हैकर्स ने ट्वीट किया कि Beanz आफिशियल कलेक्शन के सामने होने के मौके पर हमने अगले दो घंटों के लिए कम्यूनिटी के सभी एक्टिव NFT ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्राप खोल दिया है। हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर india.eth कर दिया, जिसे बाद में हटा दिया गया। हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर और हैडर इमेज भी कुछ देर के लिए बदल दी और एक एनिमेटेड फोटो लगा दी थी । आपको बता दें कि आइएमडी के ट्विटर अकाउंट के 2.5 लाख के करीब फालोवर्स हैं।
बता दें इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था । इस मामले में शनिवार को साइबर क्राइम थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी । पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। हैकर के बारे में पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है।