भारत ने टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल 'हेलीना' का किया सफल परीक्षण, एक झटके में तबाह कर सकती है दुश्मन का टैंक



नई दिल्‍ली (एजेंसी) -  भारत ने सोमवार को टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल 'हेलीना' का सफल परीक्षण किया। स्वदेश में विकसित इस मिसाइल को एक लाइट काम्‍बैट हेलीकाप्‍टर से ऊंचाई वाले क्षेत्र में प्रक्षेपित किया गया था । परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एक नकली टैंक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक ध्‍वस्‍त किया। बता दें यह मिसाइल किसी भी परिस्थिति में दुश्मन को सबक सिखाने में कारगार है।

यह परीक्षण संयुक्त रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की देखरेख में किया गया।

ट्रायल को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है। साथ ही रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने कठिन परिस्थितियों में किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए टीमों को बधाई दी है ।