-लखनऊ मण्डल की सात ट्रेनों में प्रारम्भ हुई बेडरोल व्यवस्था
लखनऊ - ट्रेनों के एसी कोचों के यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने लखनऊ मेल जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति शुरू कर दी थी। इसी क्रम में अब लखनऊ से दीन दयाल उपाध्याय के मध्य चलने वाली ट्रेन नम्बर-14259/60 एकात्मता एक्सप्रेस में भी गत दिवस से बेडरोल की व्यवस्था की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने पहल करते हुए लखनऊ से चलने वाली 12229/12230 लखनऊ जं.-नई दिल्ली-लखनऊ जं., लखनऊ मेल में 28 मार्च से, 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती सुपरफास्ट में एवं 12429/12430 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस में 06 अप्रैल से बेडरोल की आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ कर दिया है । इसके अतिरिक्त वाराणसी कैंट स्टेशन से चलने वाली 20413/20414 वाराणसी-इन्दौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस में 29 मार्च से, 12237/12238 वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 06 अप्रैल से तथा 14265/14266 वाराणसी-देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस में 10 अप्रैल से बेडरोल आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है । इसी क्रम में 14259/60(डीडीयू-लखनऊ-डीडीयू एकात्मता एक्सप्रेस) में भी 16 अप्रैल से बेडरोल की आपूर्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस प्रकार इस ट्रेन को मिलाकर कुल सात ट्रेनों में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा बेडरोल आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ मण्डल द्वारा शेष ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में चरणबद्ध क्रम से बेडरोल आपूर्ति का कार्य अतिशीघ्र सुनिश्चित कर दिया जायेगा, जिसे ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ बेडरोल (चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कम्बल)की व्यवस्था की जा रही हैं।