- कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद हुआ रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली (डेस्क) - कोरोना महामारी के दूसरे और तीसरे लहर से प्रभावित रहने का बावजूद वित्त वर्ष 2021-22 में नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में तेजी देखने को मिला है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (MCA) के मुताबिक 2021-22 में 1.67 लाख नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुई हैं।
बता दें 2020-21 में सबसे ज्यादा नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुई थी जो कि एक कीर्तीमान था, लेकिन 2021-22 में उससे 8 फीसदी ज्यादा नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन देखने को मिला है।