पीएफसी को मिला ग्रीन एनर्जी एफिशिएंसी अवॉर्ड



नयी दिल्ली (एजेंसी) -  पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) को यहां मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन के दौरान एलेट्स नवाचार अवॉर्ड के तहत नव्यकरणीय ऊर्जा वित्तीय संस्थान के रूप में ग्रीन एनर्जी एफिशिएंसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

एलेट्स के इस समारोह में वस्त्र मंत्रालय के सचिव यू.पी सिंह ने पीएफसी के निदेशक (परियोजना) राजीव रंजन झा को यह पुरस्कार दिया। समारोह का आयोजन आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप नव्यकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में योगदान को सम्मानित करने के लिए किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया कि पीएफसी अपने ज्ञान, क्षमता और नवाचार का उपयोग कर एक सशक्त, विविध एवं आत्मनिर्भर देश के निर्माण में योगदान देने के लिए तत्पर है तथा हरित ऊर्जा वित्तीय क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। एलेट्स आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह के दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकारों से मुख्यअधिकारी, नीति निर्माता, उद्योग जगत के दिग्गज इकट्ठा हुए और उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के मद्देनजऱ, मुख्य मुद्दो, चुनौतियों और बदलाव के अवसरों पर चर्चा की।