- एल्युमनी एसोसिएशन देश हित में योगदान दें- श्रीमती आनंदीबेन पटेल
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज आई0आई0टी0 रूड़की एल्यूमनी एसोसिएशन के लखनऊ चैप्टर द्वारा आई0आई0टी0 रूड़की विश्वविद्यालय की स्थापना के 175 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित ‘उल्लास ग्लोबल थोमसो 175’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आई0आई0टी0 रूड़की विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने देश-विदेश में अपना सम्मानजनक स्थान बनाया है। देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सभी को इस महोत्सव के उत्सव में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए।
शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर चर्चा करते हुए राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालयों और शिक्षा केन्द्रों को अपने परिसर से बाहर निकलकर समाज हित में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आंगनवाड़ी केन्द्रों, गांवों तथा प्राथमिक स्कूलों को गोद लेकर उन्हें सुविधा सम्पन्न बनाने, क्षयरोग से ग्रस्त बच्चों को गोद लेकर पोषण सामग्री तथा चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग देकर समाज के लोगों का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों छात्रों और शोधकर्ताओं से गांवों और पिछड़े क्षेत्रों में जाकर महिलाओं, बच्चों और वृद्धों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने और उनके समाधाान और उपायों विषयक शोध और संसाधन वृद्धि में कारगर उपायों को सुझाने वाले कार्य करने का आह्वान किया।
राज्यपाल जी ने कहा कि युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के वाहक होते हैं। कम्प्यूटर क्रांति व नई आर्थिक नीति भी युवा दिमाग की ही उपज रही है।युवाओं के कौशल विकास को बढ़ाने में विश्वविद्यालय का एल्यूमनी नेटवर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आज टेक्नॉलाजी की जरूरत और इसके प्रति आस्था देश के युवाओं को नये इनोवेशन से जोड़ रही है। किसी भी टेक्नॉलॉजी की वास्तविक सफलता तब मानी जाती है, जब उससे समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्ग के लोग भी लाभान्वित होते हैं।
समारोह में उपस्थित संस्थान के पुराने छात्रों को विशेष रूप से सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि युवाओं का कौशल विकास बढ़ाने में आपका एल्युमनी नेटवर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने एल्युमनी एसोसिएशन से जुड़े महानुभावों को देशहित में लक्ष्य तय करके योगदान देने के लिए कहा। विश्व में भारतीय प्रतिभाओं के उल्लेखनीय योगदान की चर्चा करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि अन्य देशों को अपनी प्रतिभा का लाभ दे रहे हमारे भारतीय युवाओं को अपने देश के लिए भी कार्य करने पर विचार करना चाहिए।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने स्मारिका एवं आई0आई0टी0 रूड़की एल्यूमनी एसोसिएशन के लखनऊ चैप्टर की वेबसाइट का विमोचन भी किया । इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। राज्यपाल जी ने समारोह में लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ एवं आई0आई0टी0 रूड़की के पूर्व छात्र अभिषेक प्रकाश, आई0आई0टी0आर0ए0ए0 के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विश्वम्भर सिंह, यू0पी0पी0डब्ल्यू0डी के ई0 एण्ड सी0, धर्मवीर जैन, यूनिसेफ से वाई0डी0 माथुर, आई0आई0टी0आर0ए0ए0 लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, आई0आई0टी0आर0ए0ए0 लखनऊ चैप्टर के सचिव अजय श्रीवास्तव एवं विभिन्न प्रांतों से आये हुए अभियन्तागण उपस्थित थे।