एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 105 फीसदी तक बढ़ा



नयी दिल्ली -  एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक(AU Small Finance Bank) ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 346 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के लाभ की तुलना में 105 प्रतिशत अधिक है। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 1130 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।

बैंक ने कहा कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में उसकी कुल आय 6915 करोड़ रुपये रही है और इस दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 3234 करोड़ रुपये रही है जो मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष की इस आय की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।

बैंक के निदेशक मंडल ने परिचालन के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शेयरधारको को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का भी प्रस्ताव किया है। इसके साथ ही बोनस जारी किये जाने से पहले एक रुपये प्रति शेयर लाभांश देने का भी प्रस्ताव किया गया है।