नई दिल्ली (डेस्क) - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अंडमान-निकोबार में पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नयी टर्मिनल इमारत इस वर्ष अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी।
मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वहां नयी टर्मिनल इमारत के निर्माण के 707.73 करोड़ रुपये की परियोजना का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है बाकि काम इस वर्ष अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इससे अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
नये टर्मिनल भवन का निर्मित क्षेत्र 40,837 वर्ग मीटर होगा और इसमें भीड़-भाड के समय में एक बार में 1200 और साल भर में 40 लाख यात्रियों को संभालने की सुविधा होगी। नया यात्री टर्मिनल भवन तीन मंजिला बनाया जा रहा है।