नई दिल्ली (डेस्क) - पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में रेलवे ट्रैक को निशाने बनाने की योजना पर काम रही है। देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इसकी जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों का कहना है कि आईएसआई स्लीपर सेल के साथ मिलकर पंजाब और उसके आस-पास रेलवे ट्रैक को उड़ाने की फिराक में है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने पंजाब और उसके आसपास के राज्यों में रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की बड़ी साजिश रची है। एजेंसियों ने अपने अलर्ट में कहा है कि आईएसआई के गुर्गों ने खासतौर पर पंजाब और आसपास के राज्यों में रेल पटरियों को उड़ाने की योजना बनाई है। इनकी योजना इस तरह से रेलवे ट्रैक को उड़ाने की है, ताकि गाडिय़ां आपसे में टकराएं और बड़ा नुकसान हो।
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट में ये भी दावा कि है कि आईएसआई भारत में अपने गुर्गों को रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग कर रही है। भारत में मौजूद पाकिस्तान के स्लीपर सेल को भी इस काम को अंजाम देने के लिए मोटी रकम पाकिस्तान से भारत पहुंचाई जा रही है।