नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया, राहुल को भेजा समन



नई दिल्ली (डेस्क) - कांग्रेस के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक पुराने में मामले में समन भेजा है। बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए ईडी ने ये कार्रवाई की है। इसके तहत कांग्रेस नेताओं को 8 जून को ईडी कार्यालय के सामने पेश होना होगा।

नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुरुआत में यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में दर्ज किया गया था और ईडी का मामला सीबीआई के मामले पर आधारित है।