आईओसी ने सुलभ इंटरनेशनल से किया करार



लखनऊ - अब इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प पर बने शौचालय और ज्यादा साफ-सुथरे दिखायी देंगे। पेट्रोल पम्प पर बने शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने के लिए बुधवार को इंडियन ऑयल और सुलभ इंटरनेशनल के बीच एक समझौता हस्ताक्षर किया गया है। यह करार पूरे एक साल के लिए है।

यह जानकारी इंडियन ऑयल उत्तर प्रदेश-1 के कार्यकारी निदेशक व राज्यप्रमुख संजीव कक्कड़ ने दी। उन्होंने बताया कि सुलभा इंटरनेशनल के कंट्रोलर फतेह बहादुर सिंह के साथ शहर के 48 पम्प पर बने शौचालयों के रख-रखाव को लेकर करार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए ज्यादा सुविधाजनक रहेगी। यह करार एक साल के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि शौचालयों को स्वछ रखने का काम दो शिफ्टों में चलेगा। करार के तहत सुलभ, आईओसी पंप पर शौचालयों को साफ  रखने के लिए अपने कर्मचारियों को वर्दी, आवश्यक उपकरण और दस्ताने प्रदान करेगा। शौचालयों की उचित और प्रभावी सफाई के लिए सभी 48 पेट्रोल पंपों को 17 समूहों में विभाजित किया जाएगा जिसका सुलभ पर्यवेक्षकों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।