महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता



  • पेट्रोल 5 रुपये तो डीजल 3 रुपये हुआ सस्ता

नई दिल्ली (डेस्क) - दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई की दोहरी मार झेल रहे लोगों को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर मूल्य वर्धित कर (वैट) की कटौती की है।

महाराष्ट्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि अभी पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल पर वैट से होने वाली कमाई के मामले में महाराष्ट्र देश के अन्य सभी राज्यों से आगे है। वित्त वर्ष 2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था।