स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में शहरी समन्वय समिति की बड़ी भूमिका



  • पीएसआई ने आयोजित किया ग्रेजुएशन समारोह

लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पॉपुलेशन सर्विसेस इंटरनेशनल-(पीएसआई) इंडिया के सहयोग से संचालित द चैलेंज इनिशियेटिव फॉर हेल्दी सिटीज    (टीसीआईएचसी) कार्यक्रम का ग्रेजुएशन समारोह एक स्थानीय होटल में सम्पन्न हुआ |

इस मौके एसीएमओ डॉ.ए.पी. सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अन्तराल दिवस मनाया जाता है | इसके माध्यम से परिवार नियोजन के साधन क्षेत्र के लोगों को उनके घर के समीप ही मिल जाते हैं |

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन ने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में शहरी समन्वय समिति की भूमिका महत्वपूर्ण है | जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि कि टीसीआईएचसी कार्यक्रम के सहयोग से पूर्व में धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की गयी थी और धर्म गुरुओं द्वारा समुदाय को परिवार नियोजन के महत्व के प्रति जागरूक किया गया |
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव ने बताया कि कोविड काल में जब स्वास्थ्य सेवाएँ स्थगित थीं तब आशा और एएनएम के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता घर पर सुनिश्चित की गयी ।

पीएसआई इंडिया की राज्य प्रतिनिधि मीनाक्षी ने बताया कि पिछले चार वर्षों से पीएसआई इंडिया टीसीआईएचसी कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन सेवाओं को मजबूत करने  हेतु सहयोग प्रदान कर रही है | कार्यक्रम में जनपद के शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने की यात्रा को साझा किया गया | परिवार नियोजन सेवाओं को बेहतर बनाने  में विभिन्न हाई इम्पैक्ट अप्रोचेच के योगदान पर भी चर्चा की गयी |

कार्यक्रम के अंत में शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन के कार्यक्रम को तकनीकी और प्रबंधकीय सहायता देने हेतु नामित मास्टर  कोच के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा हुई | कार्यक्रम के दौरान सीएमओ कार्यालय से  डॉ रवि पांडेय, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु, शशि यादव, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक, स्टाफ़ नर्स और पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।