नई दिल्ली (डेस्क) - 5G के लिए भारत का इंतजार आखिरकार इस साल यानि 2022 में खत्म होने की उम्मीद है, कम से कम कुछ शहरों में तो है ही। पिछले साल दूरसंचार विभाग (DoT) के हवाले से पता चला था कि, 5G दूरसंचार सेवाओं को इस साल भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू करने की तैयारी है। दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने देश भर के कुछ शहरों में 5जी परीक्षण (5G testing) स्थल स्थापित किए हैं। DoT के अनुसार, "ये मेट्रो और बड़े शहर इस साल देश में 5G सेवाओं की शुरुआत करने वाले पहले स्थान होंगे।"
इन शहरों के नाम हैं इस लिस्ट में शामिल : ये 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं। लेकिन अभी इस बारे में फिलहाल पूरी तरह से कुछ नहीं कहा जा सकता है कि भारत में सबसे पहले कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर कमर्शियल तौर पर 5G सर्विसेज को शुरू करेगा।