कोटक महिंद्रा बैंक को पहली तिमाही में 2071 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा



नई दिल्ली (एजेंसी) - निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 2,071.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,641.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 2,071.15 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,641.92 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 8,582.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8,062.81 करोड़ रुपये रही थी।