यूनिफार्म पहने स्टूडेंट्स की पार्क और मॉल में एंट्री हुई बैन



लखनऊ (डेस्क) - उत्तर प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के स्कूल के बच्चों को अब स्कूल ड्रेस में पार्क, मॉल, इत्यादि में प्रवेश नहीं मिलेगी। दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है। यह फैसला स्कूल बंक करके मॉल या पार्क में यूनिफॉर्म पहनकर घूमने को लेकर लिया गया है।

बता दें उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि विभिन्न सर्वजनिक स्थानों पर विद्यालय समय में किसी भी छात्र-छात्रा को विद्यालय यूनिफॉर्म में प्रवेश न दिया जाए। ये प्रतिबंध 12वीं तक के छात्र-छात्राओं पर लागू होगा।