नई दिल्ली /भोपाल (डेस्क) - मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को एक अस्पताल में आग लग गई। तीन मंजिला बिल्डिंग आग से जलकर पूरी तरह खाक हो चुका है। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। यह घटना दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में हुई है। इस घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस घटना पर दुख जाताया है। बताया गया कि शार्ट सर्किट के कारण अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी, जो पूरे अस्पताल में फैल गयी। मध्यप्रदेश सरकार ने मरने वालों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।