अब सैटेलाइट के माध्यम से वाहनों से वसूले जाएंगे टोल टैक्स



  • फास्टैग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी नयी तकनीक में

नई दिल्ली(डेस्क) -  देश में अत्याधुनिक तकनीक से टोल वसूली की जाएगी। इसके लिए सरकार देश में उपग्रह आदारित वाहन के नंबर प्लेट के जरिए टोल वसूल प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।

वाहन के नंबर प्लेट के माध्यम से देश में उपग्रह आधारित टोल वसूली की प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है। इसमें चलती गाड़ियों से सैटेलाइट के जरिए टोल वसूली हो जाएगी और फास्टैग की जरूरत नहीं होगी। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में बताया है।

इस बारे में केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वाहन निर्माता कंपनियों से वाहन में जीपीआरएस सुविधा देने के लिए कहा गया है ताकि इससे टोल वसूली में आसानी होगी और लोगों को भी राहत मिलेगी।