नई दिल्ली/मुंबई (डेस्क) - पात्रा चॉल घोटाले के मामले में ईडी के निशाने पर आए शिवसेना सांसद संसद राउत अभी जेल में ही रहेंगे। कोर्ट ने राउत की कस्टडी को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है यानि अब राउत को 5 और दिन हिरासत में ही रहना होगा। बता दें कि इससे पहले संजय राउत को कोर्ट ने 4 अगस्त तक के लिए हिरासत में भेजा था।
हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने राउत को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) अदालत के न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे के समक्ष पेश किया और आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी।