नई दिल्ली (डेस्क) - देश और दुनिया में करोड़ों मां ने कभी ना कभी अपने बच्चों को जॉनसन एंड जॉनसन का टेल्कम बेस्ड बेबी पाउडर लगाया होगा। लेकिन, कंपनी ने अगले साल 2023 से अपनी पॉपुलर टेल्कम बेस्ड बेबी पाउडर को नहीं बेचने का फैसला किया है।
ब्रिटेन की इस दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट्स को दुनियाभर में छोटे बच्चों के लिए बहुत सुरक्षित माना जाता था। भारत में भी इस कंपनी के प्रोडक्ट्स बहुत पॉपुलर हैं। लेकिन, अगले साल यानी 2023 से आपको भारतीय बाजार में भी इस कंपनी का टेल्कम बेस्ड बेबी पाउडर नहीं मिलेगा।
बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन ने दो साल से ज्यादा समय से अमेरिका और कनाडा के बाजार में इस टेल्कम बेबी पाउडर की बिक्री को रोक रखा है।