जल्द ही शुरू होगी 5जी सेवा, एयरटेल को 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र मिला



नई दिल्ली (डेस्क) - दूरसंचार विभाग (DoT) को अग्रिम भुगतान करने के कुछ घंटों के भीतर ही भारती एयरटेल को 5जी का स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र मिल गया है। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

दूरसंचार मंत्री अश्विणी वैष्णव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी कि दूरसंचार विभाग ने असाइनमेंट लेटर जारी कर दिया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘5G अपडेट: स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर जारी, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से आग्रह है कि वो 5जी लॉन्च करने को तैयार हो जाएं।’

उल्लेखनीय है कि उद्योग जगत के दिग्गज कारोबारी सुनील भारती मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई है। इसके लिए एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। एयरटेल ने यह राशि 4 साल की किस्त के अग्रिम भुगतान के रूप में जमा करवाई है। वहीं डीओटी को भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, अडाणी डेटा नेटवर्क्स और वोडाफोन आइडिया से लगभग 17,876 करोड़ रुपये मिले हैं।