भारत सरकार ने आठ यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक



  • ब्लॉक किए गए इन यूट्यूब चैनलों के 114 करोड़ से अधिक व्यूज; और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर थे

नई दिल्ली(डेस्क) - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी गलत सूचना फैलाने के मामले में आठ यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए हैं। इनमें 7 भारतीय और एक पाकिस्तानी चैनल था। बता दें कि मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए सभी यूट्यूब चैनल अपने वीडियो में सांप्रदायिक सदभाव, सार्वजनिक व्यवस्था और भारत के विदेश संबंधों की दृष्टि से हानिकारक फर्जी कंटेंट वाले विज्ञापन प्रसारित कर रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक जिन यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया है, उनके कुल व्यूअर की संख्या 114 करोड़ से ज्यादा थी। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स की संख्या 85 लाख से ज्यादा बताई गई। सरकार ने आईटी नियम, 2021 के तहत अपनी इमरजेंसी शक्तियों का उपयोग करते हुए, देश की नेशनल सिक्योरिटी, विदेशी रिलेशन और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए इन 8 YouTube न्यूज चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।

यह हैं ब्लॉक किये गए चैनल : लोकतंत्र टीवी, यू एंड वी टीवी, एएम राजवी, गौरवशाली पावन मिथिलांचल, सीटॉप5टीएच, सरकारी अपडेट, सब कुछ देखो, न्यूज की दुनिया(पाकिस्तान स्थित)