मुंबई स्थित ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट



मुंबई(डेस्क) - मुंबई के प्रसिद्ध ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को फोन करके ये धमकी दी गई है और 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धमकी देने वाले ने होटल में 4 जगह पर बम रखने की बात कही और फिरौती ना मिलने पर होटल बम से उड़ाने की बात कही है।

पांच सितारा होटल ललित में शाम को सब कुछ कामकाज नॉर्मल चल रहा था, लेकिन अचानक आई एक फोन कॉल ने पूरे होटल प्रशासन की नींद उड़ा दी। होटल के रिसेप्शन पर आयी फोन कॉल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि होटल में 4 जगहों पर बम रखे गए हैं। अगर आपने 5 करोड़ रुपयों का इंतज़ाम नहीं किया तो फिर होटल को बम धमाकों से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही, इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को लगी तो पुलिस बम डिस्पोजल डॉग स्कॉड के साथ होटल में पहुँचा और होटल के एक-एक कमरे की तलाशी लेनी शुरू कर दी। हालाँकि पुलिस और डॉग स्कॉड को इस तलाशी अभियान में कुछ भी नहीं मिला है।