उत्तर प्रदेश : 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना



  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और कानपुर शहर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से लखनऊ और कानपुर शहर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदूषण मुक्त परिवहन सेवा इस समय की मांग है। उप्र में तेजी से बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आज उसी श्रंखला की कड़ी में यह बसें लखनऊ और कानपुर के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ हो रहा है।

वहीं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि नगरीय सुविधाएं क्या होती हैं 2014 से देश में और 2017 से उप्र में देखने को मिली है। इस मौके पर राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, अमृत अभिजात समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।